पंजाब सरकार ने कर्फ्यू के बीच अभिभावकों को स्कूल फीस जमा करवाने में दी राहत 

लुधियाना, 04 अप्रैल - (सुधीर अग्निहोत्री) - वैश्विक महामारी के कारण लगाए गए कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के मद्देनजर पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा लुधियाना के स्कूली विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूली फीस जमा करवाने में राहत दी है। संवाददाताओं को जानकारी देते हुए जिलाधीश श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में अभिभावकों की स्थिति को देखते हुए सभी गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थान फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि रीशेड्यूल करेंगी औरअभिभावकों को फीस जमा करवाने के लिए मजबूर नहीं करेंगे। स्थिति सुधरने के पश्चात संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावक को दाखिला फीस जमा करवाने के लिए एक माह का समय उपलब्ध करवाना जरूरी होगा। वहीं फीस जमा करवाने के मौके कोई लेट फीस या जुर्माना नहीं दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को उक्त आदेशों की पूरी तरह से पालना करने के दिशा-निर्देश जारी किए।