पंजाब की मंडियों व खरीद केन्द्रों में 6 लाख लेबर की ज़रूरत

लुधियाना, 6 अप्रैल (अ.स.): पंजाब में हर बार पहली अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाती है परन्तु इस बार मौसम ठंडा रहने के कारण गेहूं की फसल थोड़ी देरी से पकने व भारत में कोरोना वायरस के फैलाव से बढ़ रहे मरीज़ों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार इस बार मंडियों में किसानों व लेबर का कम से कम इकट्ठ करने पर विचार कर रही है ताकि इस वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके। इस संबंधी राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 15 अप्रैल से जून माह तक गेहूं की खरीद करने संबंधी किसानों को गेहूं के मिलने वाले 1925 रुपए प्रति क्ंिवटल समर्थन मूल्य से अधिक कुछ राहत देने की अपील की है ताकि मंडियों में होने वाले किसानों के इकट्ठ को रोका जा सके। पंजाब इस बार सरकार द्वारा खरीद केन्द्रों में की वृद्धि के हिसाब से मंडियों में लगभग 6 लाख लेबर चाहिए।