श्री हरिमंदिर साहिब के मंजी साहिब दीवान हॉल में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की कथा

अमृतसर, 20 अप्रैल - (राजेश कुमार संधू) - आज श्री हरिमंदिर साहिब के मंजी साहिब दीवान हॉल में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा कथा की गई, जिसमें उनकी ओर से संगत को परमात्मा का नाम सिमरन और सादगी भरा जीवन व्यतीत की अपील करते कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करते घरों में रहकर ही परमात्मा का नाम सिमरन करना चाहिए और संगत चाइनीज फूड से परहेज़ करें और देसी खाने को अपनी जीवन शैली में अपनाना चाहिए। उनकी ओर से गांव कलां में पुलिस द्वारा तीन नौजवानों पर किये अत्याचार की सख्त निंदा करते कहा कि यदि सरकार ने समय रहते इन घटनाओं पर सख्त नोटिस लिया होता तो यह घटना न होती। कथा के उपरांत उनके द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब और हरिमंदिर साहिब में माथा टेका गया। मंजी साहिब दीवान हॉल में उनके द्वारा कल को भी कथा की जायेगी।