खाना नहीं मिलेगा:हरदीप पुरी


नई दिल्ली ,21 मई - सेवा शुरू किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री एचएस पुरी ने कहा, “हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली-मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा। अधिकतम किराया 10,000 रुपये0 होगा। यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा।” हरदीप पुरी ने कहाकि  25 मई से एक तिहाई उड़ानों की इजाजत। वेब चेकइन ही लागू होगा। आरोग्य सेतु ऐप जरूरी। ताकि ये पता चले कि यात्री कोविड-19 से पीड़ित नहीं होगा। फेस मेस्क जरूरी होगा। सैनेटाइजर बोतल लाना जरूरी होगी। विमानन कंपनी खाना नहीं मिलेगा। पानी की बोतल गैलरी एरिया या सीट पर मिलेगा। केबिन क्रू फुल प्रोटोक्टिव सूट में होना चाहिए। यात्री को दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा ।