उड़ान के दौरान बीच की सीट खाली नहीं रखी जाएगी:हरदीप पुरी
नई दिल्ली ,21 मई - हरदीप पुरी ने कहाकि उड़ान के दौरान बीच की सीट खाली नहीं रखी जाएगी। हर उड़ान के बाद फ्लाइट की डिसइन्फेक्ट किया जाता है। यात्रियों और क्रू के लिए हर सावधानी बरती जाती है। अगर मिडिल सीट खाली छोड़ दें तो इसका भार यात्रियों पर जाएगा ।सेवा शुरू किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री एचएस पुरी ने कहा, “हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली-मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा। अधिकतम किराया 10,000 रुपये0 होगा। यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा।”
#उड़ान
#:हरदीप पुरी