तीन पुलिस मुलाजिमों द्वारा नवयुवकों से जबरन पैसे छीनने का मामला आया सामने

दसूहा,16 जून - (संदीप उत्तम) - दसूहा में तीन पुलिस मुलाजिमों द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवकों पर वर्दी का रोहब दिखाने तथा उनसे जबरन पैसे छीनने का मामला सामने आया है। घटना दसूहा से गांव टेरकियाना का है यहां यह घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे सरपंच रविंदर सिंह माणा, सरपंच हरमेश सिंह विजय ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले मुलाजिमों में दो वर्दीधारी थे तथा एक इंस्पेक्टर कैपरी में तथा नशे में धुत्त था। लोग इक्कठे होते देख वर्दीधारी मुलजिम अपनी गाड़ी पीबी-07 ए वी 3913 टाटा बोल्ट लेकर तथा एक सिवल कपड़ों में इस्पेक्टर को वही छोड़ फरार हो गए। गांव छांगला रोमी सिह पुत्र हरमेश सिंह ने बताया कि वे अपने मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में गाड़ी लेकर खड़े पुलिस मुलाजिमों, जिनमें एक मुलाजिम ने कैपरी पहनी हुई थी। उन्होंने हमें रोकर मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी का चालान तथा सख्त पुलिस करवाई करने की धमकी देते हुए उनसे 6520 रुपये जबरन छीन लिए। इस संबंध में डीएसपी दसूहा अनिल भनोट ने कहा कि पुलिस मुलाजिम द्वारा पुलिस का नाम खराब करने वाले किसी मुलाजिम को भी बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि बयानों के आधार पर तीनों पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ 384,120b के अधीन मामला दर्ज किया गया हैै।