नवांशहर जिले में कोरोना के 12 नये मामले, एक्टिव केस की संख्या हुई 19

नवांशहर, 28 जून - (गुरबख्श सिंह महे) - जिले में आज विदेश से आए नौ लोगों और दूसरे राज्यों से आए तीन लोगों समेत 12 लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए, जबकि गुरू नानक मिशन अस्पताल ढाहां कलेरां के आइसोलेशन वार्ड से आज पांच मरीजों को छुट्टी देकर घर में ही एकांतवास के लिए भेज दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने बताया कि आज पॉजिटिव आये लोगों में से नौ लोगों को केसी कालेज में एकांतवास किया हुआ था जबकि दिल्ली से आए दो लोगों और एक बिहार से आए लोग भी एकांतवास किये हुए थे। उन्होंने बताया कि पांच मरीजों को छुट्टी देने और 12 नये केस आने के बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 19 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 9643 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 9010 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इसके इलावा जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 142 हो गई है जबकि 22 केस जिले से बाहर के हैं। उन्होंने बताया कि आज 230 नये सैंपल लिए गए हैं जबकि पहले भेजे सैंपलें में से 191 की रिपोर्ट का इन्तज़ार किया जा रहा है।