जालंधर में कोरोना के 27 और पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि 

जालंधर, 14 अगस्त - (एमएस लोहियां) - जालंधर में आज प्रातःकाल आईं रिपोर्टों के अनुसार 27 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल और रिपोर्टें आने की उम्मीद है। दिन-ब-दिन कोरोना पीड़ितों की बढ़ रही संख्या से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

#जालंधर
#कोरोना
# पॉजिटिव
#पुष्टि