अकाली-भाजपा के सांसदों-विधायकों को गांवों में दाखिल न होने के लिए किसानों ने तीसरे दिन भी लगाए धरने

दिढ़बा मंडी (संगरूर), 26 अगस्त - (हरबंस सिंह छाजली) - तीसरे दिन भी अध्यादेशों के विरोध में अकाली-भाजपा के सांसदों और विधायकों को गांवों में दाखिल होने से रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) द्वारा गांवों में नाकेबन्दी की गई। गांवों में धरने लगाकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सरकार कृषि विरोधी अध्यादेश , बिजली संशोधन बिल 2020 और तेल की कीमतों में वृद्धि को वापस नहीं लेती, संघर्ष जारी रखा जायेगा। ब्लाक प्रधान दर्शन सिंह सादीहरी ने कहा कि दिढ़बा ब्लाक के गांवों में बड़े स्तर पर महिलाओं, नौजवानों, किसानों और मजदूरों ने इकठ्ठा होकर गांव स्तर के धरनों में हिस्सा लिया। इस मौके पर नेता गुरमेल सिंह कैपर, बलदेव सिंह ऊभ्या, बिन्दर सिंह दिढ़बा, गुलाब सिंह, जगसीर सिंह, चरणजीत सिंह समूरां, दरवारा सिंह खेतला, सतपाल सिंह खनाल खुर्द, बिन्दर सिंह संगतपुरा आदि उपस्थित थे।