कंगना विवाद : मेरी खामोशी को कमजोरी न समझें - उद्धव ठाकरे
मुंबई,13 सितम्बर - कंगना रणौत विवाद के बीच आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि उनकी खामोशी को कमजोरी न समझा जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त लोगों को संयम बरतने की जरूरत है। उनकी कोशिश है कि जीवन को पटरी पर लाया जाये परन्तु कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है।
#कंगना विवाद
#खामोशी
# कमजोरी
# समझें
# उद्धव ठाकरे