अगर केंद्र सरकार ने बिल वापस न लिया तो एनडीए से नाता तोड़ सकता है अकाली दल

अमलोह, 22 सितंबर - (रिशु गोयल) - शिरोमणि अकाली दल हलका अमलोह (फतेहगढ़) के अधिकारियों द्वारा आज पार्टी के मुख्य कार्यालय अमलोह में मुख्य हल्का इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना की अध्यक्षता में प्रेस कांफ्रेंस की गई। इस मौके पर राजू खन्ना ने पत्रकारों को जानकारी देते कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास किये जा रहे हैं, जिसका शिरोमणि अकाली दल विरोध करता है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार द्वारा यह बिल वापस न लिए गए तो वह एनडीए से नाता तोड़ सकते हैं, क्योंकि उनको किसान हित पहले हैं और सरकार बाद में। उन्होंने कहा कि इन बिलों के विरोध में पार्टी द्वारा 25 सितंबर को धरना 26 से 29 सितंबर तक पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा जिला स्तरीय मीटिंगों और 1 अक्तूबर को मोहाली में रोष रैली की जायेगी, जिसके उपरांत यह बिल रद्द करवाने के लिए पार्टी द्वारा पंजाब के राज्यपाल के द्वारा राष्ट्रपति को मांग-पत्र भेजा जायेगा।