सिद्धू ने विशेष सत्र में हिस्सा लिया मुझे खुशी है - कैप्टन अमरिन्दर सिंह
चंडीगढ़, 21 अक्तूबर - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र खत्म होने के उपरांत मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उनको खुशी है कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा में आए। उन्होंने कहा कि उनको पता नहीं था कि कल नवजोत सिद्धू का जन्मदिन था और वह उनको बधाई देते।
#सिद्धू
#विशेष सत्र
# हिस्सा
#खुशी
# कैप्टन