आज पंजाब में किसान फूंकगें मोदी के पुतले, नाभा में बनाया 35 फुट ऊंचा पुतला

नाभा /बुढलाडा /मलेरकोटला, 25 अक्तूबर - (अमनदीप सिंह लवली /स्वर्ण सिंह राही /कुठाला) - भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के ब्लाक नाभा से नेता गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के कईं गांवों में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके जाएंगे, वहीँ  विशेष तौर पर शहर नाभा के एसडीएम कार्यालय के नज़दीक शाम 3 बजे रावण की जगह प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका जायेगा। जिसकी ऊंचाई लगभग 35 फुट की है। इसके इलावा मानसा जिले के बुढलाडा में भी कृषि कानूनों के विरोध में किसान जत्थेबंदियों के जारी संघर्ष के अंतर्गत आज दशहरे के मौके भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) द्वारा अन्य जत्थेबंदियों के सहयोग से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके साथी कॉरपोरेटों के पुतले फूंके जाएंगे। इसके इलावा मलेरकोटला में आज किसानों द्वारा मालवा के सबसे बड़े किसानों के जलसे में प्रधानमंत्री के पुतलों समेत अलग-अलग भाजपा नेताओं के पुतलों को फूंका जायेगा।