कल गुरूहरसहाए आऐंगे सुखबीर बादल

गुरूहरसहाए, 21 नवंबर - (हरचरण सिंह संधू) - शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और फिरोजपुर से लोक सभा सांसद सुखबीर सिंह बादल कल गुरूहरसहाए में आऐंगे। फरीदकोट रोड पर स्थित एक निजी रिसोर्ट पैलेस में प्रातःकाल 10.30 बजे वह गुरूहरसहाए के अकाली वर्करों के रूबरू होंगे और अकाली दल के जिला देहात प्रधान वरदेव सिंह नोनी मान हलका इंचार्ज गुरूहरसहाए के नेतृत्व में एकत्रित हुए अकाली वर्करों के साथ बैठक करके पार्टी गतिविधियों संबंधी विचार-विमर्श करेंगे। 

#कल
#गुरूहरसहाए
# सुखबीर बादल