आशिकी फेम अभिनेता राहुल रॉय को आया ब्रेन स्‍ट्रॉक, अस्‍पताल में भर्ती

मुंबई, 29 नवंबर - अभिनेता राहुल रॉय को ब्रेन स्‍ट्रॉक के बाद मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 1990 की म्‍यूज‍िकल ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'आशिकी' फेम अभिनेता का इलाज अस्‍पताल में जारी है और पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

#आशिकी फेम अभिनेता
# राहुल रॉय
#ब्रेन स्‍ट्रॉक
# अस्‍पताल
# भर्ती