फिरोज़पुर-मोगा मार्ग पर पड़ते पुल पर लिखे 'खालिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे

फिरोज़पुर, 30 नवंबर - (राकेश चावला) - कृषि कानूनों के विरोध में जहां समूचे पंजाब के किसान दिल्ली की चौखट पर बैठे प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पंजाब में अमन-शान्ति को भंग करने के लिए ओछी कार्यवाहियां समाज विरोधी तत्वों द्वारा की जा रही हैं, जिसके चलते आज फिरोज़पुर देहाती क्षेत्र में 'खालिस्तान ज़िंदाबाद रिफरैंडम 2020 वोटें बनाओ, पंजाब आज़ाद करवाओ' के नारे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे गए हैं। खालिस्तान के लिखे नारों को लेकर केंद्र की खुफिया एजेंसियों के इलावा पुलिस तंत्र भी पहले की अपेक्षा और ज्यादा चौकस हो गया है। जानकारी के अनुसार, फिरोज़पुर से 10 किलोमीटर दूर फिरोज़पुर-मोगा मुख्य मार्ग पर गांव बाजीदपुर साहिब के नज़दीक एक सड़क पर बने पुल के किनारों पर काले रंग के साथ खालिस्तान ज़िंदाबाद लिखा गया। इस संबंधी जिला पुलिस प्रमुख भूपिन्दर सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व द्वारा ऐसा किया गया है, जिसको काबू करने के लिए पुलिस अपनी कार्यवाही अमल में ला रही है और इस नारे को मिटा दिया गया है।