सुनसान पड़ी पटरियों पर फिर से दौड़ेंगी रेलगाड़ियां 

मलोट, 30 नवंबर - (पाटिल) - भारतीय रेलवे ने करीब 8 महीनों के बाद श्री गंगानगर से हरिद्वार और दिल्ली को जाने वाली रेलगाड़ियों को फिर से शुरू करन का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत 1 दिसंबर 2020 दिन मंगलवार को श्री गंगानगर से रेलगाड़ी नंबर 04711 -12 (अप- डाउन) श्री गंगानगर हरिद्वार और 02471 -72 (अप डाउन) श्री गंगानगर से दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ी को भी फिर से चलाने का फैसला किया है। अब यह रेलगाड़ियां श्री गंगानगर से चलकर अबोहर-मलोट-बठिंडा के रास्ते हरिद्वार और दिल्ली की ओर जायेंगी। इसके साथ रेलगाड़ियों से सफर करने वाले यात्रियों में भी खुशी पाई जा रही है। वर्णनयोग्य है कि चाहे कि इससे पहले कोविड-19 के चलते देश के कई हिस्सों में यात्री रेलगाड़ियां शुरू कर दी गई थीं। परन्तु पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेलवे पटरियां सुनसान पड़ीं थीं। बीते दिनों से माल-गाड़ियां भी शुरू कर दी गई थीं परन्तु अब यात्री रेलगाड़ियां शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलगाड़ियों का समय पहले की तरह ही रहेगा।