ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन ने दी मंजूरी, जल्द ही लोगों को दी जाएगी खुराक

लंदन, 30 दिसंबर - भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन का रास्ता खुल गया है। ब्रिटेन की नियामक संस्थआन मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने Oxford Astra Zeneca  वैक्सीन को परमिशन दे दी है। बता दें भारत में ऑक्सफोर्ड  Astra Zeneca  की इस वैक्सीन का ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है। माना जा रहा है कि सरकार भारत में इस वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन की नियामक संस्था MHRA की मंजूरी का इंतजार कर रही थी। वैक्सीन कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने मंजूरी मिलने के बाद कहा  'टीके की पहली खुराक जारी की जा रही है ताकि नए साल की शुरुआत में वैक्सीनेश शुरू हो सके। कंपनी का लक्ष्य है कि पहली तिमाही में ब्रिटेन सरकार को कुल 100 मिलियन खुराक की आपूर्ति की जाए।'