26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने दिल्ली गए किसान उग्गर सिंह का निधन 

बालियांवाली, 24 जनवरी - (कुलदीप मतवाला) - भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सक्रिय सदस्य गुरसिख उग्गर सिंह (54) पुत्र अजमेर सिंह निवासी ढड्डे (बठिंडा) कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए सरकारी के खिलाफ संघर्ष करता हुआ 26 जनवरी की किसानों की परेड में शामिल होने गए, का दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत होने की खबर है। बूटा सिंह ढड्डे ने बताया कि उग्गर सिंह के परिवार के पास केवल तीन एकड़ ज़मीन थी, जिसके सहारे घर का गुज़ारा करते थे और उसके ऊपर ग्यारह लाख बैंक, ढाई लाख रुपए आढ़ती और चार लाख रुपए करीबियों और रिश्तेदारों के कर्ज समेत साढ़े 17 लाख रुपए का कर्ज था। भाकियू उगराहां के जिला नेता मोठू सिंह कोटड़ा ने सरकार को कहा कि जितनी देर सरकार शहीद हुए किसान उग्गर सिंह के परिवार को सरकारी नौकरी और लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ  उपरोक्त सारा कर्ज माफ करने का लिखित भरोसा नहीं देगी, उतनी देर शहीद किसान का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।