किसानों पर एक और मार, इफको ने बढ़ाई डीएपी खाद की कीमत

मंडी किलियांवाली (श्री मुक्तसर साहिब), 08 अप्रैल - (इकबाल सिंह शांत) - कृषि कानूनों के बाद दिल्ली सीमा पर डटे किसानों के खिलाफ अब केंद्र सरकार लगातार अपना गुस्सा निकाल रही है। कृषि पर आज नया आर्थिक हथौड़ा मारते हुए केंद्र सरकार के अर्ध सरकारी विभाग इफको ने डीएपी खाद की कीमतों में करीब 40 प्रतिशत वृद्धि कर दी है। अब नये रेट लागू होने से इफको का डीएपी खाद प्रति 50 किलो बोरी 1900 रुपए में मुहैया होगी, यह बोरी पहले 1200 रुपए में मिलती थी। इफको के मार्किटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार के हस्ताक्षर वाला पत्र नंबर एमकेसीओ/एमएस/2021-22 बुधवार 7अप्रैल 2021 को जारी हुआ है। जबकि बढ़ी हुई नई दरों को 1 अप्रैल 2021 से ही लागू कर दिया गया हैं।