सीएम केजरीवाल की पीएम से अपील, सेना के हाथ में दे दी जाए सभी ऑक्सीजन प्लांट की कमान
नई दिल्ली, 23 अप्रैल - देश में कोरोना वायरस के कहर जारी है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और मरीज दर-दर भटकने को मजूबर हैं। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।”