पंचकूला के गुरुद्वारा के पास राजभवन की तरफ मार्च के लिए एकत्रित हुए किसान
पंचकूला, 26 जून - हरियाणा के पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा के पास राजभवन की तरफ मार्च के लिए किसान एकत्रित हुए। डीसीपी ने बताया, ''किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल हैं। आशा है कि आज के सभी कार्यक्रम बिना कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब किए होंगे।''
#पंचकूला
# गुरुद्वारा
#राजभवन
# मार्च
#एकत्रित किसान