ओलंपिक डिस्कस थ्रो कमलप्रीत कौर का पटियाला पहुंचने पर शानदार स्वागत

पटियाला, 07 अगस्त - (चहल) - जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही ओलंपिक खेल के डिस्कस थ्रो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाली पंजाबी महिला एथलीट कमलप्रीत कौर का आज उसकी कर्म भूमि एनआईएस पटियाला पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। 

#ओलंपिक
# डिस्कस थ्रो
# कमलप्रीत कौर
#पटियाला
# शानदार स्वागत