दिल्ली: नए कोविड प्रतिबंधों के कारण ढ़ाबा मालिक कर रहे दिक़्कतों का सामना
नई दिल्ली, 12 जनवरी - कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली में लागू नए प्रतिबंधों के कारण ढ़ाबा मालिकों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ढ़ाबा मालिक ने बाताया, “पहले 70-80 पैकिंग होती थी वह अब 10-12 रह गई है। पहली और दूसरी लहर में स्टाफ को सैलरी दी लेकिन तीसरी लहर में बहुत मुश्किल होगी।”
#दिल्ली:
#नए
#कोविड
#प्रतिबंधों
#के
#कारण
#ढ़ाबा
#मालिक
#कर
#रहे
#दिक़्कतों
#का
#सामना