मंत्री पीयूष गोयल व ऐनी ट्रेवेलियन ने कही बड़ी बात 


लंदन, 13 जनवरी - भारत व ब्रिटेन के बीच दिल्ली में औपचारिक मुक्त व्यापार अनुबंध के लिए वार्ता शुरुआत होगी। इससे दोनों देशों के बीच लोगों और वस्तुओं की मुक्त आवाजाही का रास्ता साफ होगा। इससे दोनों के बीच अरबों पाउंड का द्विपक्षीय व्यापार भी सुलभ होगा। वार्ता में ब्रिटेन की ओर से अंतरराष्ट्रीव व्यापार मंत्री ऐनी-मैरी ट्रेवेलियन ने और भारत की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भाग लिया। वार्ता में भाग लेने दिल्ली आईं ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मैरी ट्रेवेलियन ने कहा कि एफटीए का मकसद दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में कारोबार को बढ़ावा देना है। एफटीए वार्ता की शुरुआत के लिए आयोजित बैठक में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा हम एक साल में यह वार्ता पूरी करने के प्रति वचनबद्ध हैं। यह पूछने पर कि क्या भारत ने एफटीए के लिए ब्रिटेन से वीजा प्रतिबंधों में छूट की मांग की है? गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों ने कहा कि संवेदनशील मुद्दे वार्ता की प्राथमिकता में नहीं हैं। दोनों पक्षों की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं है जो पूरी तरह से डील को तोड़ने वाली साबित हो।