विधायक सुंदर श्याम अरोड़ा ने डाला वोट
होशियारपुर, 20 फरवरी - (बलजिन्दर पाल सिंह) - विधायक सुंदर श्याम अरोड़ा ने अपनी वोट का इस्तेमाल किया है। वहीं हलका शामचुरासी के गांव सतौर के बूथ नं: 87 की वोटिंग मशीन खराब होने के कारण वोटरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |