गुजरात के गांधी नगर में 10 मार्च से 14 मार्च तक होने वाला डिफेंस एक्सपो स्थगित


नई दिल्ली,4 मार्च  गुजरात के गांधीनगर में 10 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो 2022 (Defense Expo 2022) को प्रतिभागियों द्वारा अनुभव की जा रही लॉजिस्टिक दिक्कतों के कारण स्थगित कर दिया गया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक नई तारीखों के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा. अभी तक इस कार्यक्रम के लिए 1000 प्रदर्शक पंजीकरण करवा चुके हैं.