आज भारत बंद, जानिए क्या है वजह


नई दिल्ली, 25 मई - ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फेडरेशन ने आज 'भारत बंद' की घोषणा की है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति आधारित जनगणना नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के विरोध में इस बंद का आह्वान किया गया है। इसके अलावा, संगठन चुनाव के दौरान ईवीएम के इस्तेमाल और निजी क्षेत्रों में एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण के मुद्दे का भी विरोध कर रहा है। बंद को बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और इससे जुड़े सभी संगठनों का समर्थन मिला है।