आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने किया अमरनाथ पवित्र गुफा का दौरा

अनंतनाग, 28 जून - आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एसएसपी अनंतनाग के साथ अमरनाथ पवित्र गुफा का दौरा किया और जमीन पर बलों की तैनाती की सुरक्षा समीक्षा की। उन्होंने सभी तैनाती का भौतिक निरीक्षण किया और बेहतर समन्वय व संयुक्त प्रयास के निर्देश दिए।

#आईजीपी
#कश्मीर
#विजय कुमार
# अमरनाथ
#पवित्र गुफा
#दौरा