सितंबर माह में 50 लाख बिजली मीटरों के बिल आएंगे जीरो
संगरूर, 05 अगस्त - (दमनजीत सिंह) - पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से सितंबर माह में 50 लाख बिजली मीटरों के बिल जीरो आएंगे और जनवरी के महीने में 68 लाख मीटरों के बिल जीरो आएंगे।