आफताब ने 2020 में श्रद्धा को टुकड़ों में काटने की दी थी धमकी 


नई दिल्ली, 23 नवंबर - सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा मर्डर केस में एक और बात सामने आई है। श्रद्धा ने 2020 में भी पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उसने कहा था कि आफताब ने टुकड़ों में काटने की धमकी दी है। उसने ये भी कहा था कि परिवार को उसके हिंसक व्यवहार के बारे में पता था। दिल्ली पुलिस अब इस शिकायत और वसई पुलिस की गई किसी भी कार्रवाई की पुष्टि कर रही है।

#आफताब
# 2020
# श्रद्धा
# टुकड़ों
# धमकी