भारत-पाक सीमा पर फिर दिखाई दी ड्रोन गतिविधि
अजनाला/गग्गोमहल, 26 नवंबर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों/बलविंदर सिंह संधू) - बीती रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर दो जगहों पर ड्रोन गतिविधि हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जब सीमावर्ती गांव डायूके के पास ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ तो बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन नीचे गिर गया। इसके अलावा सीमावर्ती तहसील अजनाला के अंतर्गत चौंकी पंजगराईयां के पास भी बीएसएफ द्वारा ड्रोन दो बार जा चुका है। फिलहाल दोनों जगहों पर बीएसएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
#भारत-पाक सीमा
#ड्रोन
# गतिविधि