MCD के साथ कांग्रेस और फिर AAP ने की बहुत बड़ी राजनीति - जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 27 नवंबर - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अगर MCD के बारे में चर्चा करूं तो पिछले 3 चुनाव से आपका समर्थन हमें हमेशा मिलता रहा है। इस बार भी आपसे आशीर्वाद लेने मैं यहां आया हूं। MCD के साथ कांग्रेस और फिर AAP ने बहुत बड़ी राजनीति की। MCD ताकतवर संगठन न बने इसलिए इसे विभाजित किया गया।