जिस कार से अमृतपाल सिंह फरार हुआ है, वो कार बरामद हुई है - सुखचैन सिंह
चंडीगढ़, 21 मार्च - अमृतपाल सिंह से जुड़े मामले पर पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि जिस कार से अमृतपाल सिंह फरार हुआ है। वो कार बरामद हुई है। जिन 4 आरोपियों ने अमृतपाल सिंह की भागने में मदद की थी, उन चारों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है।