शिवराज जी झूठ की मशीन और घोषणा की मशीन बने - कमलनाथ
भोपाल, 15 मई - पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं।