पूरे भारत में आज से हीटवेव हुआ ख़त्म - आर.के. जेनामनी

नई दिल्ली, 24 मई - IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने बताया कि कल हीटवेव का आखिरी दिन था। पूरे भारत में आज से हीटवेव ख़त्म हो गया है। आज तापमान में कमी रहेगी और बादल छाए रहेंगे। हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ये ओलावृष्टि, तूफान और बारिश को लेकर है, यह राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में है। पहाड़ी इलाकों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना है। पूर्व भारत में भी तूफान के आसार हैं, काले बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। मध्य प्रदेश की तरफ 42-43 डिग्री तापमान रहने के आसार हैं।