नया संसद भवन में राष्ट्रपति को ना बुलाना राष्ट्रपति के पद का अपमान है - दिग्विजय सिंह

इंदौर, 25 मई - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो नया संसद भवन बना है उसमें राष्ट्रपति को ना बुलाना राष्ट्रपति के पद का अपमान है। यह मोदी जी की बहुत बड़ी भूल है। अभी भी समय है, तत्काल उसमें परिवर्तन करके 28 मई को उन्हीं के द्वारा इसका उद्घाटन कराया जाना चाहिए।  

#नया संसद भवन
# राष्ट्रपति
# पद
# अपमान
# दिग्विजय सिंह