मैं आप सभी को इस मेले की शुभकामनाएं देता हूं - सीएम धामी
चंपावत, 2 जून - चंपावत के श्री रीठासहिब गुरुद्वारे में आयोजित 'जोड़ मेला' के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं आप सभी को इस मेले की शुभकामनाएं देता हूं। यहां जो काम हुआ है वह अपने आप में अद्भुत है। इस स्थान को देखकर लगता है कि यहां अनेकों लोगों ने अपनी मेहनत लगाई है तब जाकर यह स्थान बना है।