हरियाणा में तेज़ हुईर्ं राजनीतिक गतिविधियां

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में अभी से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दलों ने वोटरों से संपर्क साधने के लिए अपने-अपने कार्यकर्त्ताओं और नेताओं को मैदान में उतार दिया है। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब आए दिन रैलियों से लेकर बैठकों का आयोजन और पन्ना प्रमुख  सम्मेलन कर रहे हैं। पार्टी द्वारा जिलों के साथ-साथ पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों को भी सक्रिय किया जा रहा है। लोकसभा चुनावाें की घोषणा कुछ महीने बाद होनी है, लेकिन भाजपा का पूरा संगठन अभी से चुनावी मोड में आ गया है। पार्टी का मुख्य मकसद 2024 के लोकसभा चुनाव में पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को बरकरार रखने का है। पिछली बार भाजपा को मोदी के नाम पर प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार भी भाजपा सभी 10 सीटें जीतने के लिए योजनाबंदी तैयार कर रही है। अगले लोकसभा चुनाव में नतीजे क्या रहेंगे, यह तो समय बताएगा, लेकिन भाजपा ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है। 
कांग्रेस जुटा रही है भारी भीड़
हरियाणा कांग्रेस चाहे अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है, इसके बावजूद हरियाणा में कांग्रेस के सभी गुटों ने अगले चुनाव की तैयारी के लिए अभी से पूरी ताकत झोंक रखी है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ‘विपक्ष आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में जगह-जगह जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हिसार में आयोजित किए गए ‘विपक्ष आपके द्वार’ कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ से हुड्डा गुट काफी उत्साहित है और उनका मानना है कि जिस तरह से उनकी जनसभाओं में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वह आने वाले चुनावी नतीजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण संकेत है। दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, सांसद रणदीप सुरजेवाला व कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी भी इकट्ठे होकर न सिर्फ कार्यक्रम कर रहे हैं बल्कि अपने समर्थकों को भी निरंतर सक्रिय करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के सभी नेताओं के कार्यक्रमों में अच्छी खासी भीड़ भी जुट रही है। किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति के साथ उनके संसदीय क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ में सरकार के खिलाफ न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि अच्छी खासी भीड़ भी जुटाई। इस कार्यक्रम में कुमारी सैलजा ने भी हिस्सा लिया। इससे पहले कैथल में रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में भी अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। वैसे तो प्रदेश के ज्यादातर विधायक भूपेंद्र हुड्डा गुट के साथ हैं, लेकिन सैलजा, सुरजेवाला व किरण के एक साथ आने से इनके समर्थकों में भी उत्साह आ गया है। धरने प्रदर्शनों के साथ-साथ सैलजा, सुरजेवाला व किरण लगातार हर मुद्दे पर सरकार को घेरने में भी लगे हुए हैं। 
सैलजा, सुरजेवाला, दीपेंद्र कार्यसमिति में
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का स्थायी सदस्य बनाए जाने से हरियाणा के दोनों कांग्रेस नेताओं के समर्थक काफी उत्साहित हैं। रणदीप सुरजेवाला को अब मध्य प्रदेश का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इससे पहले रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के प्रभारी थे और कर्नाटक में कांग्रेस को मिली भारी जीत का श्रेय अन्य नेताओं के साथ-साथ रणदीप सुरजेवाला को भी मिला था। इस समय मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी बताई जा रही है। मध्य प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं। अगर मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो निश्चित तौर पर सुरजेवाला का कद और ज्यादा बढ़ जाएगा। कांग्रेस ने सैलजा और सुरजेवाला के अलावा दीपेंद्र हुड्डा को भी कार्यसमिति में शामिल किया है। हरियाणा के तीन नेताओं को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात माना जा रहा है। 
जजपा भी हुई सक्रिय
भाजपा व कांग्रेस के अलावा जजपा, इनेलो व अन्य दल भी इन दिनों सक्रिय नजर आ रहे हैं। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जहां आए दिन कहीं न कहीं पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय नजर आते हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से जजपा ने पार्टी संगठन का भी पुनर्गठन कर दिया है। पार्टी की राज्य इकाई के साथ-साथ जिला व हल्का इकाइयों का भी पुनर्गठन किया गया है और जजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों में भी सक्रिय कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी देकर इन प्रकोष्ठों को नए सिरे से गठित किया गया है। पार्टी विधायक नैना चौटाला के नेतृत्व में एक बार फिर से हरी चुन्नरी चौपाल कार्यक्रम को शुरू करके महिलाओं को पार्टी संगठन के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला छात्रों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए इनसो की गतिविधियों को तेज कर रहे हैं। कुल मिलाकर जजपा भी इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही है और पार्टी ने हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। राजस्थान विधानसभा के चुनाव इसी साल होने वाले हैं। चौधरी देवीलाल का प्रभाव हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी अच्छा खासा माना जाता रहा है। चौधरी देवीलाल खुद सीकर से सांसद बनकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे और डॉ. अजय चौटाला दाता रामगढ़ और नोहर से राजस्थान विधानसभा में विधायक रह चुके हैं। इस बार जजपा राजस्थान में कितना प्रभाव छोड़ पाएगी, फिलहाल सभी की नजरें इस ओर भी लगी हुई हैं। 
 इनेलो की कोशिश
इनेलो विधायक अभय चौटाला के नेतृत्व में पिछले कई महीनों से प्रदेश में परिवर्तन पदयात्रा चल रही है। इस पदयात्रा के तहत अभय चौटाला अगले महीने 25 सितंबर तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा कर लेंगे। पदयात्रा पूरी होने पर कैथल में चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। अभय चौटाला के साथ-साथ इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्त्ताओं को फिर से पार्टी के साथ जोड़ने के लिए निरंतर सक्रिय हैं। किसी समय हरियाणा की राजनीति में इनेलो मुख्य पार्टी होती थी। कई दशकों तक इनेलो या तो सत्ता में होती थी या मुख्य विपक्षी दल हुआ करती था। ओम प्रकाश चौटाला व डॉ. अजय चौटाला के जेल जाने के कारण पार्टी को थोड़ा झटका लगा था, लेकिन इसके बावजूद पार्टी प्रदेश में निरंतर मजबूत बनी हुई थी। करीब 5 साल पहले पार्टी व परिवार में टूट होने और इनेलो प्रमुख द्वारा डॉ. अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला को पार्टी से बाहर किए जाने के बाद पार्टी पूरी तरह से बिखर गई। 
इस समय हरियाणा विधानसभा में अभय चौटाला ही इनेलो के इकलौते विधायक हैं। पार्टी पिछले करीब 19 सालों से सत्ता से बाहर है। इसलिए अगले साल होने वाला लोकसभा व विधानसभा चुनाव इनेलो के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इनेलो अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने और दमदार वापसी करने के लिए इसे अंतिम अवसर मानकर पूरी तैयारी कर रही है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के ज्यादातर विधायक, नेता व कार्यकर्त्ता पार्टी छोड़ गए थे। अब अभय चौटाला पदयात्रा के माध्यम से पार्टी को फिर से खड़ा करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। इसमें उन्हें कितनी सफलता मिलेगी, यह समय ही बताएगा। 

मो.-9855465946

#हरियाणा में तेज़ हुईर्ं राजनीतिक गतिविधियां