भारत के युवाओं को अवसर दीजिए, वह कुछ भी कर सकते हैं - अनुराग ठाकुर

पणजी(गोवा), 21 नवंबर - 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''भारत में एक सोच बदली है, युवाओं को केवल एक अवसर दीजिए, एक मंच दीजिए और भारत के युवा कुछ भी कर सकते हैं। इसकी शुरुआत हमने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर की थी। IFFI, गोवा में यह तीसरा वर्ष है। अब तक लगभग 225 युवाओं का चयन किया जा चुका है। उनमें से कुछ ऐसे युवा साथी हैं, जिनके एनीमेशन को टोरंटो फिल्म महोत्सव में सराहा गया है।"

#भारत के युवाओं को अवसर दीजिए
# वह कुछ भी कर सकते हैं - अनुराग ठाकुर