खरमास के तुरंत बाद जनता दल यूनाइटेड में एक बड़ी टूट होगी - चिराग पासवान

पटना(बिहार), 26 नवंबर - लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "खरमास के तुरंत बाद जनता दल यूनाइटेड में एक बड़ी टूट होगी। उन्होंने अपनी पार्टी में कोई दूसरी लीडरशिप नहीं खड़ी की है। वैसे भी वे आजकल किसी और पार्टी के नेता को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। वे कहते हैं कि मेरे बाद ये हैं उत्तराधिकारी...JDU का नामों निशान लेने वाला कोई नहीं बचेगा।" उन्होंने कहा, "19 साल बाद मेरे मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) को अनुसूचित जाति के लोगों की याद आई। अब जब प्रधानमंत्री ने प्रमाणित किया कि वे(नीतीश कुमार) किस प्रकार से दलित विरोधी हैं। उन्होंने (नीतीश कुमार) किस प्रकार से मेरे पिता को अपमानित करने का काम किया ये खुद प्रधानमंत्री ने बताया...पूर्व सीएम के लिए बिहार विधानसभा में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया ये प्रमाणित करती हैं कि मुख्यमंत्री जी की सोच अनुसूचित जाति विरोधी रही है।"