जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं- सीएम धामी
देहरादून, 3 दिसंबर - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पूरे चुनाव में परिश्रम किया है, लोगों का जो बंधन उनके साथ है वो केवल व्यक्तिगत रूप में नहीं बल्कि एक विचार जनमास में उनके प्रति बन गया है और सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक मेहनत की है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है उन्हें मैं बधाई देता हूं। ये वहां की राज्यों की कड़ी मेहनत है...इससे एक बात सिद्ध हो गई है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी 3/4 बहुमत से जीतने जा रही है।"
#बीजेपी
# सरकार
# बधाई
# सीएम धामी