सीपीआईएम का राज्य में कमज़ोर होना चिंताजनक - सीता राम येचरी

माहलपुर, 10 अप्रैल - (दीपक अग्निहोत्री) - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण आज देश में जातपात के आधारित राजनीति का ध्रुवीकरण हो रहा है जो देश की सामाजिक एकता के लिए ख़तरा है। यह विचार सीपीआईएम केंद्रीय जनरल सचिव सीता राम येचरी ने आज माहलपुर में पार्टी की 22वीं राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस से पहले खपतकारों के साथ बातचीत करते प्रकट किये। येचरी ने कहा कि सीपीआईएम का राज्य में कमज़ोर होना चिंताजनक है और पार्टी ने इस प्रति चिंतित होकर हर राज्य में राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंसें करने  जा रही है जिसकी शुरुआत उन्होंने पंजाब के जिला होशियारपुर से है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चार सालों में देश की दिशा और दशा दोनों को गलत तरफ़ मोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की सामाजिक एकता खतरे में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी के साथ भी चुन गठजोड नहीं करेगी।