मिसिज़ पंजाब मुकाबलार् प्रो. हरजीत कौर ने प्राप्त किया 6वां स्थान


मानसा, 25 सितम्बर (बलविंदर सिंह धालीवाल): गुरु नानक कालेज बुढलाडा के फैशन टैक्नालोजी विभाग की सहायक प्रोफैसर हरजीत कौर ने ‘मिसिज़ पंजाब’ मुकाबले में टाप-10 में 6वां स्थान हासिल करने के साथ ही मिसिज़ एक्टिव पंजाब का सब टाइंटल भी अपनी झोली में प्राप्त किया है। 9 टू 9 इंटरटेनमैंट लुधियाना द्वारा गत रात करवाए गए फाइनल मुकाबलों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली आदि स्थलों में से 36 शादीशुदा महिलाओं ने भाग लिया था। वर्णनीय है कि इससे पहले दोनों राज्यों के अलग-अलग शहरों के अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली में आडीशन करवाए गए थे, जिसमें हरजीत सैमीफाईनल में पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि इस सुंदरता मुकाबले में खूबसूरत लड़कियों द्वारा अपनी सुंदरता के हुनर का प्रदर्शन करने के साथ ही प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाता है। गांव कोटभारा (बठिंडा) से संबंधित प्रो. हरजीत कौर यूनिवर्सिटी स्तर तक गिद्दा टीम की सदस्य के अलावा थियेटर की बढ़िया अदाकार रही है। 2017 में ‘धी पंजाब दी’ पुरस्कार जीतने वाली हरजीत इस वर्ष 2018 में सभ्याचारक सथ कपूरथला द्वारा करवाए गए 21 वें साधू सिंह हमदर्द विरासती मेले में ‘पंजाब मुटियार’ का खिताब भी जीत चुकी है। आज शाम ‘अजीत’ उप द़फतर में विशेष तौर पर पहुंची हरजीत ने बताया कि उपरोक्त मुकाबले के फाईनल में इंडो वैस्टरन, क्लास्किल, टेलैंट राऊंड के अलावा सवाल-जवाब का दौर होता है। कालेज पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि इस मुकाबले के लिए उसको ससुराल परिवार द्वारा विशेष सहयोग मिला। गुरू नानक कालेज के पिं्रसीपल डा. कुलदीप सिंह बल्ल व फैशन टैक्नोलोजी विभाग की प्रभारी प्रो. नीलम शर्मा ने प्रो. हरजीत कौर को बधाई दी। उप कार्यालय में बातचीत करने के अवसर पर तेजिंदर सिंह कोटभारा, बनांवाली थर्मल प्लांट की सहायक लोक संपर्क अधिकारी जसमीन कौर भी हाज़िर थे।