भारत-वैस्टइंडीज़ शृंखला : बुमराह, कुलदीप व उमेश को आखिरी टी-20 में आराम

नई दिल्ली, 9 नवंबर (वार्ता) : जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और उमेश यादव को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार को चेन्नई में होने वाले सीरीज़ के आखिरी ट्वंटी 20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। तीनों गेंदबाज़ों को आस्ट्रेलिया के आगामी दौरे को ध्यान में रखते हुये आराम दिया गया है ताकि वे पूरी तरह फिट रह सकें। चयनकर्ताओं ने तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल को आखिरी ट्वंटी 20 में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से पहले ही सीरीज़ में अपराजेय बढ़त बना ली है जबकि वनडे में उसने 3-1 से जीत अपने नाम की थी। बुमराह को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में भी आराम दिया गया था लेकिन सीरीज़ के आखिरी तीन मैचों में खेले थे।आखिरी मैच के लिये टीम में शामिल किये गये सिद्धार्थ ने अब तक भारतीय टीम के लिये तीन वनडे और दो ट्वंटी  20 मैच ही खेले हैं। वह सितंबर में भारत के लिये एशिया कप में खेले थे। सिद्धार्थ के अलावा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद अन्य तेज़ गेंदबाज़ हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या, शाहबाज़ नदीम और वाशिंगटन सुंदर अन्य स्पिनर हैं।