सोमालिया में अल शबाब के 30 आतंकवादी ढेर
मोगादिशु, 30 दिसम्बर (एजैंसी) : सोमालिया में मिड्ल जुब्बा के जिलिब में सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) ने रविवार को आतंकवादी संगठन अल शबाब के 30 आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। एसएनए के कमांडर अली मोहम्मद बाग मादोव ने संवाददाताओं को बताया कि एसएनए और अमेरिका की अफ्रीका कमान के सैनिकों ने अल कायदा से संबद्ध आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर के पास संयुक्त अभियान चलाकर 30 आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि मारे गये 30 आतंकवादियों में से दो विदेशी नागरिक थे। उन दोनों की पहचान सीरिया के अवैस अबुहमजा और लीबिया निवासी हस्न अल कयादी अबु याहया के रूप में की गयी है। निकटवर्ती शहरों के निवासियों ने बताया कि उन्हें विस्फोट की तेज आवाजें सुनाई दी।