सपा-बीएसपी के गठबंधन का बीजेपी पर नहीं होगा असर - केशव मौर्य

लखनऊ, 06 जनवरी - लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर उत्तर प्रदेश में शनिवार को सपा-बीएसपी में 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गयी है। मायावती-अखिलेश के गठबंधन को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा-बीएसपी गठबंधन करे या न करे, इससे हमें कुछ नहीं कहना है और ना ही हमें इससे किसी भी तरह से कोई फर्क पड़ेगा, देश मोदी जी के साथ है और दोबारा उन्हें ही पीएम बनते देखना चाहता है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सपा-बसपा के मिल कर चुनाव लड़ने पर दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच ‘सैद्धांतिक सहमति’ बन गयी है। अब सीटों के बंटवारे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच अगले दौर की बैठक दस जनवरी के बाद हो सकती है।