यूथ अकाली दल ने पटियाला में खोली 'कैप्टन के फोनों की हट्टी'
पटियाला, 29 जनवरी - (गुरप्रीत सिंह चट्ठा) - यूथ अकाली दल की ओर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के अपने शहर पटियाला में 'कैप्टन के फोनों की हट्टी' खोली गई है, जिसका नेतृत्व बिक्रम सिंह मजीठिया कर रहे हैं। यहां भारी संख्या में यूथ अकाली दल मौजूद है। मजीठिया ने इस मौके पर युवाओं की सभा को संबोधन करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने युवाओं को स्मार्ट फोन देने के झूठे वादे करके ठगी मारी है। इस मौके पर मजीठिया ने कैप्टन सरकार पर व्यंग्य करते हुए नकली मोबाइल भी बांटे। इस मौके उनके साथ सतबीर खटड़ा, हरविन्दर पाल चन्दूमाजरा, हरपाल जुनेजा आदि नेता भी उपस्थित थे।
#यूथ अकाली दल
# पटियाला
#खोली
# 'कैप्टन के फोनों की हट्टी'