2030 तक दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत - प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली,11 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में 13वें पेट्रोटेक 2019 का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक भारत दूसरी सबसे बड़ी विश्व अर्थव्यवस्था होगा। हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता हैं, जिनकी मांग 5% से अधिक सालाना है।