10 अप्रैल से 24 घंटे शुरू हो जाएगा चंडीगढ़ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

चंडीगढ़, 29 मार्च (सुरजीत सिंह सत्ती): 10 अप्रैल से चंडीगढ़ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 24 घंटे चलना शुरू हो जाएगा। यह जानकारी एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में संबंधित मामले की सुनवाई दौरान दी। अतिरिक्त सालिसिटर जनरल चेतन मित्तल ने चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी की बैंच को अवगत करवाया कि कैट-2 लाइटों का कार्य 9 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगा और 10 अप्रैल को एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ानें चढ़ने की सुविधा शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि कैट-3 लाइटों का कार्य जुलाई के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे इसी वर्ष सर्दी के मौसम में धुंध के कारण उड़ानें चढ़ने एवं उतरने में कोई मुश्किल पेश नहीं आएगी और एयरपोर्ट निर्विघ्न चल सकेगा।